Tuesday, July 3, 2012

सच का झूठ


कैसा समां यहाँ
तैर रहा झूठ, बन बर्फीला पहाड़,
सच के सागर में.
मंजर साफ़ नज़र रहा,
सज रही इमारत झूठ की
सच की नींव पर. 

सजी संवरी बगीया दिख रही
खिलखिलाते फूल से- झूठ चहूँ ओर
मजबूत सच की जड़ों पर. 

नहीं सराहता सच को
बूझता, बस कतराता- हर कोई
देख सुहाना झूठ
मचल उठते, झूमते मगन
जैसे देखा कोई उन्मुक्त गगन 

जो समझ लेते-नाम सच का देते
अछूता, परित्यक्त, अनदेखा -
झूठ में ढाल देते.
अंधे लोग, धर अधूरा ज्ञान
भीड़ में, चलते अपनी पंगु चाल
सच से त्रस्त, झूठ की कोख ढूँढते.
----------------------

No comments:

Post a Comment