Wednesday, October 5, 2011

कौन बसा

कौन बसा

कोयल की कूक
सुन सिहर सा जाता मैं.
मन को गुदगुदाती .

मचल उठता-
मन वही-
गुजर फूलों के पास
पाकर भीनी भीनी सुगंध.

ठहर कर
क़ैद कर लेने को
जिद कर उठता,
यही मन
जब सर्द गर्म हवा छु -
चल पड़ती आगे आगे.

सब कुछ लगता
सुंदर कभी देखकर,
कभी छु कर
कभी सूंघ कर,
कभी महसूस कर.

पर ये सभी
क्या नश्वर.
नहीं,
या फिर-
अब तक सोचता
फिर रहा यहाँ वहां -
ढूँढता रहा.
हर कण- कण .

कौन बसा?
जो बार-बार
अपने होने का
एहसास दिलाता-
इन सब में बस कर-
क्या वो भी नश्वर?
१४.०९ .१०

No comments:

Post a Comment