Sunday, October 16, 2011

कल्पना मेरी

कविता मेरी नव जीवन ,
नव कल्पना नव उल्लास ,
या सिर्फ एक टाट का पैबंद.
वो नन्ही बूँद ओस की,
छिपा रखी घना कोहरा.
एक हल्की किरण,
आगोश में लिए-
तमस की कालिख .

उधार मांगता
झोंका हवा का
बेचैन रंगीनियाँ सूरज से
और खुशबू नन्ही कलियों से
बिखेरने इधर - उधर.
बेताब उस अमरलता सी
अमरलता से लिपटी.
या फिर कुछ भी नहीं
एक झूठ , इंतज़ार
सोये हुए सच का .

No comments:

Post a Comment